बॉलीवुड न्यूज़, 19 अगस्त 2025 (Thama Teaser): मैडॉक फिल्म्स ने अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स को और भी बड़ा करने की ओर कदम बढ़ाया है। ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’ और ‘भेड़िया’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद अब ‘थामा’ का टीजर रिलीज किया गया है। 1 मिनट 49 सेकंड के इस टीजर में रोमांस और हॉरर का ऐसा घालमेल है, जिसे देखकर दर्शक दंग रह जाएंगे।
क्या है Thama Teaser में खास?
Thama Teaser की शुरुआत एक घने जंगल से होती है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना अपने रोमांस भरे पलों में डूबे नजर आते हैं। तभी बैकग्राउंड से एक आवाज आती है— “रह पाओगी मेरे बिना? 100 साल तक?” जिस पर रश्मिका का किरदार जवाब देता है— “100 साल तो क्या, एक पल के लिए भी नहीं।” यही पल कहानी को रोमांटिक से भयानक मोड़ पर ले जाता है।
इसके बाद जंगल में रहस्यमयी घटनाएं, जानवरों का हमला और अदृश्य ताकतों का आतंक दिखाया गया है। हर फ्रेम में डर, खून-खराबा और रहस्य का मिश्रण दिखाई देता है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लूटी लाइमलाइट
टीजर के क्लाइमैक्स में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने डरावने अंदाज में एंट्री लेते हैं। वह डायलॉग बोलते हैं— “पिछले 75 सालों से कोई रोमांस नहीं देखा मैंने… चालू रखो।” इस डायलॉग और उनके एक्सप्रेशन ने टीजर को अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि नवाजुद्दीन ही फिल्म का सबसे बड़ा सरप्राइज पैकेज होंगे।
मलाइका अरोड़ा का डांस और पंचायत वाले फैसल मलिक
टीजर में एक झलक मलाइका अरोड़ा के डांस की भी दिखाई गई है, जो फिल्म में ग्लैमर और एंटरटेनमेंट का तड़का लगाती है। वहीं, ‘पंचायत’ फेम फैसल मलिक (प्रह्लाद चा) का भी अहम रोल है। परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं। इससे साफ है कि फिल्म में एक्टिंग का भी जबरदस्त लेवल देखने को मिलेगा।
हॉरर और रोमांस का नया कॉम्बिनेशन
फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। मैडॉक फिल्म्स ने इसे अपनी पहली हॉरर लव स्टोरी बताया है। इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा— “ना डर कभी इतना शक्तिशाली था, और ना प्यार कभी इतना खूनी।”
📌 ताज़ा अपडेट्स, इंटरव्यूज़ और लाइव बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के लिए बुंदेलखंड न्यूज़ देखते रहें 🔔
रिलीज डेट और फैन्स का उत्साह
‘थामा’ को दीवाली 2025 के आसपास रिलीज करने की तैयारी है। जैसे ही टीजर आया, सोशल मीडिया पर यह तेजी से ट्रेंड करने लगा। फैंस का कहना है कि यह फिल्म हॉरर और रोमांस का ऐसा कॉम्बिनेशन लेकर आएगी, जो हिंदी सिनेमा में पहले कभी नहीं देखा गया।