अहमदाबाद (26 अगस्त 2025): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के हंसलपुर स्थित Suzuki Motor Plant में देश की पहली वैश्विक रणनीतिक बैटरी इलेक्ट्रिक कार (BEV) Maruti e Vitara को हरी झंडी दिखाकर लॉन्च किया। यह ईवी न केवल भारत में बेची जाएगी बल्कि इसे सीधे 100 देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा।
Maruti e Vitara: फीचर्स, बैटरी पैक और रेंज
नई Maruti e Vitara EV को कंपनी ने दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया है — 49kWh और 61kWh।
- बड़ी बैटरी वेरिएंट में डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम मिलेगा।
- इसकी रेंज सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर से अधिक बताई जा रही है।
- इसमें 18-इंच अलॉय व्हील, 4,275 मिमी लंबाई, 1,800 मिमी चौड़ाई और 1,635 मिमी ऊंचाई है।
- लुक और साइज काफी हद तक पिछले साल दिखाए गए कॉन्सेप्ट Maruti eVX जैसा ही है।
कंपनी ने संकेत दिए हैं कि इसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹20 लाख (एक्स-शोरूम) होगी। भारत में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta EV, MG ZS EV और Mahindra BE6 जैसी गाड़ियों से होगा।
गुजरात EV Plant: बैटरी मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भर भारत की ओर
इस मौके पर पीएम मोदी ने TDS Lithium-Ion Battery Plant में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड्स के उत्पादन की भी शुरुआत की। यह प्लांट Toshiba, Denso और Suzuki का संयुक्त उपक्रम है।
अब भारत में ही लगभग 80% बैटरियों का स्थानीय उत्पादन किया जाएगा, जिससे विदेशी आयात पर निर्भरता घटेगी और भारत का Battery Ecosystem और मजबूत होगा।
PM Modi का संबोधन: ‘Made in India EV’ की वैश्विक पहचान
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा:
“अब दुनिया के दर्जनों देशों में जो EV चलेगी, उस पर लिखा होगा – Made in India। यह सिर्फ एक शुरुआत है, आने वाले समय में भारत EV और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग का हब बनेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि यह उपलब्धि भारत-जापान दोस्ती और भारत की Make in India, Make for the World रणनीति का नया अध्याय है।
एक्सपोर्ट और रेलवे कनेक्टिविटी
EV एक्सपोर्ट को सपोर्ट करने के लिए पीएम मोदी ने कारों से भरी मालगाड़ी सर्विस को भी हरी झंडी दिखाई।
- हंसलपुर प्लांट से रोजाना लगभग 600 से ज्यादा गाड़ियां रेलवे के जरिए देशभर में भेजी जाती हैं।
- फिलहाल यहां से तीन ट्रेनें रोजाना चल रही हैं, जो मारुति सुजुकी की गाड़ियों को अलग-अलग राज्यों तक पहुंचाती हैं।
Maruti Suzuki का योगदान
- कंपनी की चार भारतीय इकाइयों की कुल सालाना उत्पादन क्षमता 26 लाख यूनिट है।
- FY25 में Maruti Suzuki ने 3.32 लाख वाहनों का निर्यात किया और घरेलू बाजार में 19 लाख यूनिट्स बेचे।
- अब Maruti e Vitara EV कंपनी की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो सीधे भारत से ग्लोबल मार्केट के लिए रोल आउट होगी।