डिजिटल व्यवस्था से लोगों की होगी बड़ी राहत
लखनऊ (19 सितम्बर 2025): राजधानी में घर बनाने का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब मकान का नक्शा पास कराने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow LDA) के दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। पूरी प्रक्रिया को डिजिटल बनाया जा रहा है, और सबसे खास बात यह है कि ज़रूरी NOC सीधे आपके WhatsApp पर भेज दी जाएगी।
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि पहले नक्शा पास कराने में महीनों का वक्त लग जाता था। आवेदक को नजूल, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट, सीलिंग, अर्जन और लैंड यूज जैसी कई अनुभागों की एनओसी लेनी पड़ती थी। इसके अलावा तहसील और जलकल विभाग से भी अनुमति जरूरी होती थी। इन सभी विभागों के चक्कर काटते-काटते आवेदकों का तीन से चार महीने का समय बर्बाद हो जाता था।
अब ईआरपी सिस्टम करेगा काम आसान
नई डिजिटल व्यवस्था के तहत अब नक्शा पास करने का आवेदन आते ही इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ERP) सॉफ्टवेयर के जरिए संबंधित अनुभाग अपनी NOC जारी करेंगे। यह NOC सीधे आवेदक के WhatsApp नंबर पर भेज दी जाएगी। एलडीए खुद भी तहसील और जलकल विभाग से अनुमति की ट्रैकिंग करेगा, जिससे पूरा काम पारदर्शी और तेज़ी से हो सकेगा।
जमीन खरीदने से पहले भी मिलेगी ऑनलाइन जानकारी
सिर्फ नक्शा ही नहीं, बल्कि अब लैंड यूज की जानकारी भी घर बैठे मिल सकेगी। एलडीए की वेबसाइट Idalucknow.in पर जाकर ‘सिटिजन सर्विस सेक्शन’ में रजिस्ट्रेशन करने के बाद लोग जमीन से जुड़े दस्तावेज़, खसरा और लोकेशन भरकर यह जान सकेंगे कि जिस जमीन पर वे निवेश करने जा रहे हैं, उसका उपयोग किस श्रेणी में आता है।
नागरिकों के लिए बड़ी राहत
यह नई सुविधा न सिर्फ समय बचाएगी, बल्कि लोगों को बिचौलियों और विभागीय दौड़-धूप से भी निजात मिलेगी। स्थानीय लोग मानते हैं कि अगर यह व्यवस्था सही ढंग से लागू होती है तो मकान बनाने की प्रक्रिया पहले की तुलना में काफी सहज और पारदर्शी हो जाएगी।