राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश राज्य अंतरराष्ट्रीय खेल मनोरंजन एजुकेशन बिजनेस

---Advertisement---

सीएम योगी ने कहा ‘Brand UP’ है उत्सव, इंटरनेशनल ट्रेड शो में 80 देशों के बायर्स का किया स्वागत

On: September 25, 2025
Follow Us:
Brand UP
---Advertisement---

Brand UP को ग्लोबल मंच पर मिल रहा सम्मान, यूपीआईटीएस 2025 में दिखा प्रदेश की औद्योगिक ताकत

ग्रेटर नोएडा (Thu, 25 Sep 2025) – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS 2025) के तीसरे संस्करण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में किया। इस मौके पर उन्होंने ‘Brand UP’ को एक उत्सव करार देते हुए कहा कि यह आयोजन प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, औद्योगिक प्रगति और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उठाया गया ऐतिहासिक कदम है।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर की। उन्होंने कहा कि “अंत्योदय से राष्ट्रोदय” का जो विचार 70 साल पहले दिया गया था, उसे आज यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो नई ऊर्जा दे रहा है।

वैश्विक मंच पर Brand UP की पहचान

इस बार यूपीआईटीएस में 80 देशों से आए 532 से अधिक विदेशी बायर्स और देशभर से 2250 से ज्यादा एग्जीबिटर्स शामिल हुए। सीएम योगी ने रूस को पार्टनर कंट्री के रूप में शामिल करने पर खुशी जताई और विदेशी मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “यह केवल ट्रेड शो नहीं बल्कि Brand UP को ग्लोबल मंच पर पेश करने का सबसे सशक्त अवसर है।”

मुख्यमंत्री ने बताया कि बीते साढ़े आठ वर्षों में यूपी में औद्योगिक माहौल पूरी तरह बदल चुका है। परंपरागत उद्योगों को नया जीवन मिला है, और रोजगार के हजारों अवसर सृजित हुए हैं। उनके मुताबिक, यह आयोजन नए भारत के नए यूपी और विकसित भारत के विकसित यूपी की परिकल्पना को और मजबूत बनाएगा।

प्रधानमंत्री को दिया अनोखा तोहफा

उद्घाटन समारोह में सीएम योगी ने फिरोजाबाद के कारीगरों द्वारा निर्मित मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट की। उन्होंने कहा कि पीएम ने जीएसटी सुधारों के जरिए देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी है और गरीब से लेकर व्यापारी तक हर वर्ग को एक प्रकार का ‘दीपावली उपहार’ दिया है।

हस्तशिल्प और GI टैग से बढ़ी वैश्विक पहचान

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज 77 जीआई उत्पादों के साथ देश का शीर्ष GI कैपिटल बन चुका है। इस वर्ष 75 और उत्पादों को जीआई टैग दिलाने के लिए आवेदन किया जाएगा। यूपी के स्टॉल्स पर आगंतुकों को 60 से ज्यादा जीआई टैग उत्पाद देखने को मिल रहे हैं।

उन्होंने विशेष रूप से PM Vishwakarma Yojana और राज्य की ODOP व विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का उल्लेख किया। इन योजनाओं के जरिए चार लाख से अधिक कारीगरों और हस्तशिल्पियों को प्रशिक्षण और बाजार से जोड़ा गया है।

Brand UP: आत्मनिर्भर भारत का चेहरा

सीएम योगी ने कहा कि यूपी के अपैरल व टेक्सटाइल, लेदर प्रोडक्ट्स, कारपेट और हैंडीक्राफ्ट्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत ब्रांड बन चुके हैं। “Brand UP अब सिर्फ प्रदेश का नाम नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के मॉडल का चेहरा है,” उन्होंने कहा।

कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कई मंत्री, सांसद महेश शर्मा और सुरेंद्र नागर सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now