लखनऊ (Tue, 30 Sep 2025) – उत्तर प्रदेश में सोमवार और मंगलवार की बारिश ने कई जिलों में हड़कंप मचा दिया। तेज वज्रपात और बिजली गिरने की घटनाओं में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है। कानपुर और आसपास के जिलों में सबसे अधिक, 11 लोगों की जान गई। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए 40 जिलों में वर्षा और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
गंभीर घटनाएं और नुकसान
संभल जिले में प्राथमिक विद्यालय की छत पर बिजली गिरने से छह विद्यार्थी घायल हो गए। वहीं हाथरस, कन्नौज, महोबा और फतेहपुर में बिजली गिरने से तीन-तीन लोगों की मौत हुई। उन्नाव और फर्रुखाबाद में दो-दो लोग झुलस गए। बलरामपुर में चारा काटते समय श्रमिक की मौत हुई, जबकि अलीगढ़ में जमकर वर्षा के कारण धान की 50,000 बोरियां भीग गईं।
कानपुर और चित्रकूट में एक-एक मौत हुई, जबकि हमीरपुर, औरैया, बांदा, उरई, इटावा, फतेहपुर में फसलें बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित हुईं। हाथरस में सुबह चार बजे से बरसात शुरू हुई और तेज गड़गड़ाहट ने लोगों की नींद उड़ा दी।
परिवहन और अन्य क्षेत्रों पर प्रभाव
तेज बारिश और बिजली गिरने के कारण हाथरस जंक्शन पर सिग्नल फ्यूज उड़ गए और ट्रेनों के पहिये कुछ समय के लिए थम गए। दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस और कानपुर से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस को पांच मिनट के लिए रोका गया।
अगले तीन दिनों का पूर्वानुमान
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में नया लो प्रेशर क्षेत्र बनने से 1 अक्टूबर से अगले तीन दिनों तक अवध, पूर्वांचल और मध्यांचल में गरज-चमक और तेज बारिश की संभावना है। प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, जौनपुर, आजमगढ़, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, संत कबीर नगर और आसपास के क्षेत्रों में 4 और 5 अक्टूबर को मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने नागरिकों से सावधानी बरतने और खुले स्थानों पर जाने से बचने का आग्रह किया है।