BSNL 4G launch: डिजिटल क्रांति और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार
लखनऊ (Sat, 27 Sep 2025) – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत दुनिया के सामने आत्मविश्वास से खड़ा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत न किसी की गीदड़ भभकी से डरेगा और न ही किसी दबाव के आगे झुकेगा। सीएम योगी शनिवार को BSNL 4G launch और भारत नेट परियोजना के ऑनलाइन उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने उड़ीसा से स्वदेशी तकनीक पर आधारित बीएसएनएल 4G नेटवर्क का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में देशभर के मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी ऑनलाइन जुड़े।
डिजिटल इंडिया का नया अध्याय
योगी ने कहा कि भारत अब तकनीक का पिछलग्गू नहीं, बल्कि डिजिटल क्रांति का नेतृत्वकर्ता बनकर उभर रहा है। भारत नेट परियोजना ने 2017 में लिया गया संकल्प पूरा किया है, जिसके तहत हर ग्राम पंचायत को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया। उन्होंने बताया कि अब ग्रामीण सचिवालयों में आय, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जैसी सेवाएं आसानी से मिल रही हैं।
बीसी सखियों के जरिए 100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ग्रामीणों तक पहुंच चुकी है। सीएम का मानना है कि बीएसएनएल का 4G नेटवर्क खासकर नक्सल प्रभावित जिलों—चंदौली, सोनभद्र और चित्रकूट—में विकास की गति को बदल देगा। उन्होंने आगे कहा कि 5G और 6G की दिशा में भी तैयारी चल रही है।
आत्मनिर्भर भारत की पहचान
योगी ने कहा कि संप्रभु राष्ट्र के लिए स्वदेशी सेना, स्वतंत्र विदेश नीति और तकनीकी आत्मनिर्भरता बेहद जरूरी है। भारत की सेना आज दुनिया की ताकतवर सेनाओं में गिनी जाती है और ब्रह्मोस, ड्रोन, रोबोटिक्स जैसी तकनीक हमारी प्रगति का प्रमाण हैं। उन्होंने साफ संदेश दिया कि भारत विश्व के साथ मैत्री भाव से चलेगा, लेकिन किसी के दबाव में नहीं झुकेगा।
डिजिटल पेमेंट और पारदर्शिता
सीएम ने बताया कि पहले पेंशन पाने में आधा पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था, लेकिन अब DBT व्यवस्था के तहत एक करोड़ महिलाओं, वृद्धों और दिव्यांगों को सालाना 12 हजार रुपये सीधे खाते में भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा 60 लाख से अधिक एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों को 6,000 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति डिजिटल तरीके से मिल रही है।
उन्होंने कहा कि यूपीआई के जरिए भारत ने दुनिया में सबसे ज्यादा डिजिटल पेमेंट का रिकॉर्ड बनाया है, जो भ्रष्टाचार पर लगाम और तकनीकी आत्मनिर्भरता का प्रमाण है।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था में तेजी
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले नेटवर्किंग में माफियाओं का दबदबा था, लेकिन अब उन्हें खत्म कर पारदर्शी व्यवस्था लागू की गई है। बीएसएनएल का 4G नेटवर्क ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई तकनीक और गति लाएगा। उन्होंने जोड़ा कि ग्राम पंचायतों और नगर निकायों की आत्मनिर्भरता ही विकसित भारत की असली नींव होगी।
कार्यक्रम में मौजूदगी
इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, बृजलाल, संजय सेठ और महापौर सुषमा खर्कवाल समेत कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।