नेपाल में Gen Z आंदोलन और हिंसक प्रदर्शनों के बाद यूपी पुलिस अलर्ट मोड में, DGP ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर।
लखनऊ (10 Sept 2025): नेपाल में पिछले दिनों से भड़की हिंसा और Gen Z आंदोलन की वजह से उत्तर प्रदेश सरकार ने नेपाल सीमा से सटे जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। हालात को देखते हुए यूपी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की मदद के लिए लखनऊ में विशेष नियंत्रण कक्ष (Control Room) बनाया गया है।
सात जिलों में सतर्कता
डीजीपी राजीव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश के सात सीमावर्ती जिले—महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत—में सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि नेपाल की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और हालात में कुछ सुधार भी देखने को मिला है।
पुलिस और SSB की तैनाती बढ़ी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक ने सीमा सुरक्षा बल (SSB) और स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की। इसके बाद प्रत्येक सीमावर्ती जिले में दो कंपनी PAC (प्रांतीय सशस्त्र पुलिस) और अतिरिक्त सिविल पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सीमावर्ती थानों और चौकियों पर सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाई गई है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।
भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन
नेपाल में फंसे भारतीयों की मदद के लिए लखनऊ पुलिस मुख्यालय में विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है। यह कक्ष ADG (कानून-व्यवस्था) के अधीन कार्य करेगा और 24×7 हेल्पलाइन नंबरों पर मदद उपलब्ध कराई जाएगी। जारी नंबर इस प्रकार हैं:
- 📞 0522-2390257
- 📞 0522-2724010
- 📞 9454401674
- 📲 WhatsApp नंबर: 9454401674
डीजीपी ने बताया कि इन नंबरों पर लगातार कॉल और मैसेज आ रहे हैं। पुलिस हर पीड़ित नागरिक को तुरंत सहायता उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर भी विशेष मॉनिटरिंग यूनिट सक्रिय की गई है ताकि नेपाल से जुड़ी किसी भी अफवाह या संवेदनशील सूचना पर समय रहते कार्रवाई हो सके।
सरकार का आश्वासन
डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि यूपी सरकार किसी भी भारतीय नागरिक को मुश्किल में अकेला नहीं छोड़ेगी। नेपाल की परिस्थितियों पर चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बल भी तैनात किए जाएंगे।