महिलाओं ने बताई सफलता की कहानी, पीएम ने कहा– अब उत्तर प्रदेश महिला सशक्तिकरण की मिसाल
ग्रेटर नोएडा (Thu, 25 Sep 2025) – कभी असुरक्षित माने जाने वाले उत्तर प्रदेश की तस्वीर आज पूरी तरह बदल चुकी है। UPITS 2025 (Uttar Pradesh International Trade Show) के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिला उद्यमियों से बातचीत की, तो यह बदलाव साफ झलकता नजर आया। महिलाएं, जो कभी घर से निकलने में भी हिचकिचाती थीं, आज आत्मविश्वास से अपनी सक्सेस स्टोरी सुना रही थीं।
प्रधानमंत्री ने इन महिलाओं की कहानियों को ध्यान से सुना और कहा कि “यह बदले हुए यूपी का सच्चा चेहरा है। योगी सरकार की नीतियों ने महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और अवसर दिए हैं।”
मेरठ की संगीता बनीं ‘विद्युत सखी’
मेरठ की संगीता ने पीएम मोदी को बताया कि वह हर महीने बिजली बिल जमा कराकर अच्छी कमाई कर लेती हैं। जब पीएम ने उनसे पूछा कि क्या फील्ड में कोई दिक्कत आती है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया– “अब कोई परेशानी नहीं होती, लोग हमें सम्मान से पहचानते हैं।”
लखनऊ की सरला बनीं ‘बैंकिंग सखी’
लखनऊ की सरला ने प्रधानमंत्री को बताया कि वह गांव-गांव जाकर लोगों के बैंक खाते खुलवाती हैं। उन्होंने गर्व से बताया कि अब तक 2000 जनधन खाते, 700 सुरक्षा बीमा, 200 जीवन ज्योति बीमा और 200 अटल पेंशन योजना खाते खोल चुकी हैं। शुरुआत में लोगों को समझाना मुश्किल था, लेकिन अब भरोसा बढ़ गया है।
वाराणसी की ‘नमो ड्रोन दीदी’ नीतू सिंह
वाराणसी की नीतू सिंह की कहानी ने प्रधानमंत्री का ध्यान खींचा। उन्होंने बताया कि वह ड्रोन से खेतों में खाद छिड़काव करती हैं और एक बीघे के लिए ₹200 लेती हैं। पिछले डेढ़ साल में उन्होंने 1000 एकड़ से अधिक खेतों में ड्रोन से छिड़काव किया है। पीएम मोदी ने उनकी हिम्मत और हुनर की जमकर सराहना की।
बिजनौर की जूली देवी और 15,000 महिलाओं की ताकत
बिजनौर की जूली देवी ने प्रधानमंत्री से मिलकर उन 15,000 महिलाओं का प्रतिनिधित्व किया, जो विदुर पेड़ा समिति से जुड़ी हैं। यह समूह करीब 150 तरह के उत्पाद तैयार करता है—साबुन, मसाले, आटा, बेसन आदि। जूली ने कहा, “2017 से पहले महिलाएं घर से निकलने में डरती थीं। अब हम उद्यमी हैं और आत्मविश्वास के साथ कारोबार कर रही हैं।”
गोरखपुर की कौशल्या का डेयरी उद्यम
गोरखपुर की कौशल्या ने अपनी डेयरी की सफलता साझा की। उन्होंने बताया कि वह हर महीने अच्छी कमाई करती हैं और अब कई अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं।
UPITS 2025 बना महिला सशक्तिकरण का प्रतीक
इन कहानियों ने साफ कर दिया कि यूपी अब महिला उद्यमिता और आत्मनिर्भरता का नया केंद्र बन चुका है। पीएम मोदी ने कहा कि “जो बदलाव उत्तर प्रदेश में आया है, वह सिर्फ सरकार की नीतियों का परिणाम नहीं, बल्कि महिलाओं की मेहनत और साहस की जीत है।”