राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश राज्य अंतरराष्ट्रीय खेल मनोरंजन एजुकेशन बिजनेस

---Advertisement---

Lucknow में Vishwakarma Expo 2025 का आगाज़, CM Yogi बोले – Youth अब बनेगा Job Provider

On: September 17, 2025
Follow Us:
Vishwakarma Expo 2025
---Advertisement---

नयी तकनीक और नये ट्रेड्स के साथ उत्तर प्रदेश के कारीगरों को मिली बड़ी सौगात

लखनऊ, 17 सितंबर 2025: राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित भव्य Vishwakarma Expo 2025 का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का युवा अब सिर्फ नौकरी तलाशने वाला job seeker नहीं रहेगा, बल्कि “Job Provider” बनकर नए भारत के निर्माण में योगदान देगा।

12 नए ट्रेड्स और ₹1.32 लाख करोड़ का लोन

मुख्यमंत्री ने बताया कि परंपरागत 11 ट्रेड्स के साथ 12 नये क्षेत्रों को जोड़ा गया है, जिनमें मोबाइल और कंप्यूटर रिपेयरिंग, ऑटोमोबाइल सर्विसिंग, प्लंबिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स-इलेक्ट्रिकल गुड्स रिपेयरिंग, सोलर पैनल इंस्टॉलेशन, डिजिटल फोटोग्राफी, ब्यूटी एवं वेलनेस जैसे कोर्स शामिल हैं।
कार्यक्रम में प्रदेशभर के शिल्पकारों और उद्यमियों के लिए बैंकों ने ₹1,32,000 करोड़ का लोन स्वीकृत किया। सीएम योगी ने मंच से ही सीतापुर की शशि देवी को ₹2 लाख और लखनऊ की अंशु शर्मा को ₹9.5 लाख का चेक सौंपा।

12,000 कारीगरों को टूलकिट

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 12,000 कारीगरों को आधुनिक टूलकिट दिए गए। लखनऊ के ऋत्विक कनौजिया और प्रियंका कुमारी को मंच से सम्मानित कर मुख्यमंत्री ने कहा—“यूपी अब बीमारू प्रदेश नहीं, बल्कि देश का growth engine है। 2017 में जहां 100 रुपये की जमा राशि पर केवल 44 रुपये का लोन मिलता था, वहीं आज यह अनुपात 62% तक पहुंच गया है। अगले वर्ष इसे 75% तक ले जाने का लक्ष्य है।”

ODOP ने बदली तस्वीर

योगी आदित्यनाथ ने “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट” (ODOP) योजना को प्रदेश की आर्थिक प्रगति का आधार बताया। उनके अनुसार, इस योजना ने यूपी को पूरे देश का रोल मॉडल बना दिया है। अब तक ₹1.86 लाख करोड़ का निर्यात हुआ और लाखों युवाओं को रोजगार मिला।
सीएम ने कहा कि कारीगर और शिल्पकार ही गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की रीढ़ हैं। मेरठ, वाराणसी, आगरा, मीरजापुर और भदोही के हुनरमंद कारीगरों की उन्होंने विशेष प्रशंसा की।

नई तकनीक के लिए MOU

कार्यक्रम के दौरान 3 अहम समझौते हुए जिनमें रेलटेल इंडिया, जीएमआर, शाही एक्सपोर्ट्स, ऊषा इंटरनेशनल, लक्मे, मिस्टर ब्राउन, HCL फाउंडेशन और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान सहित कई बड़ी कंपनियां शामिल रहीं। ये कंपनियां परंपरागत कारीगरों को नई तकनीक और वैश्विक मानकों की ट्रेनिंग देंगी।

युवाओं के लिए नियुक्ति पत्र

कार्यक्रम में प्रदेश के 111 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए। मंच से 11 अभ्यर्थियों को खुद मुख्यमंत्री ने पत्र देकर बधाई दी। उन्होंने बताया कि यह एक्सपो 19 सितंबर तक चलेगा। इसके बाद 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में UP International Trade Show आयोजित होगा, जहां विदेशी खरीदार भी मौजूद रहेंगे।

“दोगुनी खुशी का दिन”

कार्यक्रम के अंत में सीएम योगी ने कहा कि यह दिन खास है क्योंकि भगवान विश्वकर्मा की जयंती के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है। उन्होंने कहा—“यह दोगुनी खुशी का अवसर है। विकसित भारत 2047 का जो लक्ष्य पीएम मोदी ने रखा है, उसे पूरा करने में यूपी की अहम भूमिका होगी।”

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now