लखनऊ (Wed, 17 Sep 2025): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर पूरे देश में शुरू हुए ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ और राष्ट्रीय पोषण माह के उद्घाटन अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी ऐतिहासिक पहल का गवाह बनी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी घोषणा की—अब उन्हें स्मार्टफोन मिलेंगे और उनके मानदेय में वृद्धि की जाएगी।
महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के धार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस अभियान की शुरुआत की और कहा कि “नारी शक्ति ही राष्ट्र प्रगति की धुरी है।” उन्होंने माताओं और बेटियों के स्वास्थ्य को राष्ट्र के विकास का केंद्रीय स्तंभ बताते हुए जांच और उपचार की सभी सेवाओं को निशुल्क रखने पर जोर दिया। इस मौके पर सीएम योगी ने केजीएमयू स्थित अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में प्रदेशभर के लिए स्वास्थ्य शिविरों की शुरुआत की।
UP Anganwadi Workers को स्मार्टफोन और बढ़ा मानदेय
कार्यक्रम के दौरान योगी आदित्यनाथ ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कराई, बच्चों का अन्नप्राशन कराया और पोषाहार वितरण किया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी बहनों की निष्ठा और सेवा को देखते हुए उनका मानदेय बढ़ाया जाएगा और उन्हें स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जाएंगे। स्मार्टफोन से वे न सिर्फ योजनाओं की जानकारी आसानी से साझा कर पाएंगी, बल्कि प्रशिक्षण और भुगतान की प्रक्रिया भी और सुगम होगी।
75 जिलों में 20,000 से अधिक स्वास्थ्य शिविर
सीएम योगी ने बताया कि अभियान के तहत प्रदेश के 75 जिलों में 20,324 स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं। यहां रक्तचाप, डायबिटीज, एनीमिया, ओरल कैंसर, स्तन और सर्वाइकल कैंसर से लेकर टीबी तक की जांच निशुल्क होगी। साथ ही, 507 रक्तदान शिविर भी आयोजित होंगे, जिनमें युवाओं को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। चिकित्सा विशेषज्ञों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और मेडिकल कॉलेजों को सीधे जोड़ा गया है।
नारी सशक्तीकरण की दिशा में कदम
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नारी शक्ति को केंद्र में रखकर योजनाएं लगातार आगे बढ़ाई गई हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला, मातृ वंदना और नारी शक्ति वंदन अधिनियम जैसे कार्यक्रमों ने नई पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित किया है। यूपी में अब तक 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्र और 10 लाख महिला स्वयं सहायता समूह 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बना चुके हैं।
उन्होंने बताया कि THR प्लांट्स से 60,000 महिलाएं फिलहाल 8,000 रुपये मासिक कमा रही हैं और नेफेड के सहयोग से उनकी आय और बढ़ाई जाएगी। योगी ने साफ कहा—“नारी सशक्तीकरण ही नए भारत का चेहरा तय करेगा।”