राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश राज्य अंतरराष्ट्रीय खेल मनोरंजन एजुकेशन बिजनेस

---Advertisement---

HDFC Bank UPI Service: 12 सितंबर की रात 90 मिनट तक ठप रहेंगी यूपीआई सेवाएं, जानें टाइम और डिटेल्स

On: September 10, 2025
Follow Us:
HDFC Bank UPI Service
---Advertisement---

नई दिल्ली (10 Sept 2025): अगर आपका खाता HDFC Bank में है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचना दी है कि HDFC Bank UPI Service निर्धारित समय के लिए बंद रहेगी। यह शटडाउन सिस्टम अपग्रेड और मेंटेनेंस के चलते होगा। इस दौरान ग्राहक न तो यूपीआई के जरिए भुगतान कर पाएंगे और न ही किसी थर्ड-पार्टी ऐप से ट्रांजैक्शन संभव होगा।

कब ठप रहेंगी HDFC Bank UPI Service?

बैंक की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, 12 सितंबर की रात को सिस्टम अपग्रेड का काम होगा।

  • समय: रात 12 बजे से सुबह 1:30 बजे तक
  • अवधि: लगभग 90 मिनट
    इस दौरान यूपीआई सर्विस पूरी तरह बंद रहेगी और ग्राहक किसी भी तरह का डिजिटल पेमेंट नहीं कर पाएंगे।

क्यों हो रहा है सिस्टम अपग्रेड?

डिजिटल पेमेंट की तेजी से बढ़ती डिमांड को देखते हुए बैंकिंग सेक्टर लगातार अपने टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड कर रहा है। HDFC बैंक का कहना है कि इस अपग्रेड के बाद ग्राहकों को और तेज, सुरक्षित और बेहतर ट्रांजैक्शन सुविधा मिलेगी।

कौन-कौन सी सेवाएं रहेंगी प्रभावित?

मेंटेनेंस विंडो के दौरान निम्नलिखित सर्विसेज उपलब्ध नहीं रहेंगी:

  • HDFC करंट/सेविंग अकाउंट से जुड़े UPI ट्रांजैक्शन
  • रूपे क्रेडिट कार्ड से लिंक्ड UPI पेमेंट
  • HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप और थर्ड-पार्टी ऐप से जुड़े UPI पेमेंट
  • मर्चेंट्स के लिए HDFC बैंक लिंक्ड UPI सर्विस

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now