बरेली, 15 सितम्बर 2025 – बरेली में हुए गोलीकांड ने बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के परिवार को झकझोर कर रख दिया। घटना के तीन दिन बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी को रविवार देर रात फोन कर उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है और परिवार की सुरक्षा में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
“पूरा उत्तर प्रदेश आपके साथ है” – सीएम योगी
रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी ने बातचीत की पुष्टि करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें ढांढस बंधाया और कहा, “पूरा उत्तर प्रदेश आपके साथ है, आप निश्चिंत रहें। आरोपियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।”
इससे पहले सीएम योगी के ओएसडी राजभूषण सिंह ने भी पाटनी परिवार को फोन कर कहा था कि पुलिस अपराधियों को पाताल से भी निकाल लाएगी।
12 सितंबर की सुबह गूंजे थे गोलियों के धमाके
12 सितंबर को तड़के करीब साढ़े तीन बजे बरेली स्थित पाटनी परिवार के घर के बाहर बाइक सवार दो हमलावरों ने फायरिंग की थी। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। हमले की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार से जुड़े एक सोशल मीडिया अकाउंट पर ली गई। हालांकि बाद में वह पोस्ट और अकाउंट दोनों हटा दिए गए। जांच में खुलासा हुआ कि अकाउंट पुर्तगाल की आईडी से संचालित था।
FIR में क्या लिखा गया?
जगदीश पाटनी ने कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि हमलावर दो बार उनके घर के बाहर पहुंचे। पहली बार सुबह साढ़े चार बजे गोलियां चलाई गईं, जबकि दूसरी बार शुक्रवार की भोर में लगभग 3:30 बजे उनका कुत्ता भौंका तो वह बालकनी में आए। तभी उन्होंने बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को देखा। टोकने पर उनमें से एक ने उन्हें निशाना बनाकर फायरिंग कर दी। किसी तरह उन्होंने पिलर के पीछे फर्श पर लेटकर अपनी जान बचाई।
परिवार की पृष्ठभूमि
जगदीश पाटनी ने पुलिस को बताया कि उनकी बड़ी बेटी Disha Patani बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जबकि दूसरी बेटी खुशबू पाटनी मेजर पद से सेवानिवृत्त होकर उनके साथ रह रही हैं। घटना के बाद पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया करा दी गई है।
क्या बोले लोग?
स्थानीय लोगों का कहना है कि फिल्मी दुनिया से जुड़े परिवार को टारगेट करना आम जनता की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करता है। वहीं सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गैंगस्टर नेटवर्क से जोड़कर देख रही हैं।