राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश राज्य अंतरराष्ट्रीय खेल मनोरंजन एजुकेशन बिजनेस

---Advertisement---

आगरा की नई Agra Township: सेक्टर-2 और 3 में 600 प्लॉट, 29 सितंबर से शुरू होगी बुकिंग

On: September 15, 2025
Follow Us:
Agra Township
---Advertisement---

आगरा, 15 सितंबर 2025 – ताज नगरी आगरा में रियल एस्टेट निवेशकों और घर खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। ग्वालियर हाईवे स्थित ककुआ और भांडई में विकसित हो रही अटलपुरम Agra Township के सेक्टर-2 और सेक्टर-3 में 600 से अधिक भूखंडों की बुकिंग 29 सितंबर से शुरू होगी।

सेक्टर-1 के आवंटन के साथ खुलेगी नई बुकिंग

29 सितंबर को सूरसदन में सेक्टर-1 के 322 भूखंडों का लॉटरी ड्रॉ आयोजित होगा। इसके लिए 1842 आवेदन आ चुके हैं। इसी दिन सेक्टर-2 और 3 की बुकिंग प्रक्रिया भी औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी।

कीमत और शर्तें

  • दर तय: ₹29,500 प्रति वर्गमीटर
  • पंजीकरण माध्यम: ADA वेबसाइट और जनहित पोर्टल
  • जमानत राशि: कुल भूखंड मूल्य का 10% पंजीकरण के समय जमा करना अनिवार्य
  • श्रेणियां: EWS, LIG, MIG सहित चार कैटेगरी में 50 से 150 वर्गमीटर तक के प्लॉट

अटलपुरम टाउनशिप का लॉन्च

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 अगस्त को 138 हेक्टेयर में फैली अटलपुरम टाउनशिप का शुभारंभ किया था। इसके बाद 8 अगस्त से 8 सितंबर तक सेक्टर-1 में बुकिंग खोली गई थी। अब सेक्टर-2 और 3 की शुरुआत होने से निवेशकों को और ज्यादा विकल्प मिलने जा रहे हैं।

क्या बोले अधिकारी?

आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) की उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने बताया कि 29 सितंबर से सेक्टर-2 और 3 के लिए पंजीकरण खोले जाएंगे। खरीदारों को सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा।

👉 Agra Township में बुकिंग शुरू होने से उम्मीद है कि रियल एस्टेट सेक्टर को बड़ा बूस्ट मिलेगा और आम लोगों को भी किफायती दामों पर घर बनाने का मौका मिल पाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now