राष्ट्रीय उत्तर प्रदेश राज्य अंतरराष्ट्रीय खेल मनोरंजन एजुकेशन बिजनेस

---Advertisement---

GST Reform का असर परखने बाजार पहुंचे CM योगी, बोले- “PM ने दशहरा पर ही दे दिया दीपावली का तोहफा”

On: September 22, 2025
Follow Us:
GST Reform
---Advertisement---

व्यापारियों-ग्राहकों से किया संवाद, जागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ

गोरखपुर (Mon, 22 Sep 2025)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अचानक बाजार में दिखाई दिए। मौका था हाल ही में लागू हुए GST Reform का असर जानने और परखने का। उन्होंने पदयात्रा करते हुए दुकानों पर रुककर व्यापारियों और ग्राहकों से बातचीत की। कपड़ों, मिठाइयों और दवाओं पर नई दरें खुद जांचीं और दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया कि वे कर कटौती का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुँचाएं।

सीएम योगी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दशहरा पर ही आप सभी को दीपावली का उपहार दे दिया है। अब यह जिम्मेदारी व्यापारियों की है कि वे कम दरों का फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाएं।”

कपड़ा व्यापारियों ने जताई राहत

सबसे पहले सीएम योगी गीता होलसेल मार्ट पहुंचे। वहां कपड़ा व्यापारी शम्भू शाह ने बताया कि टेक्सटाइल सेक्टर पर जीएसटी घटकर 12 से 5 प्रतिशत रह गई है। इससे बिक्री में इजाफा होगा और कारोबार को नई मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कपड़ों पर लगे टैग भी खुद देखे, जिनमें जीएसटी सुधार से पहले और बाद के दाम स्पष्ट लिखे थे। उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया कि वे इस बदलाव का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुँचाएं।

इसके बाद स्टाइल बाजार में मुख्यमंत्री ने ‘घटी जीएसटी मिला दीपावली का उपहार, खुशहाल है हर परिवार’ स्लोगन वाला स्टिकर लगाया और “GST Reform जागरूकता अभियान” का शुभारंभ किया।

मिठाई और दवा दुकानों पर संवाद

पदयात्रा के दौरान मुख्यमंत्री न्यू स्वीट्स पैलेस भी पहुंचे। दुकानदार बिहारी लाल और जतिन लाल ने उन्हें भरोसा दिलाया कि कम हुई दरों को तुरंत लागू कर दिया गया है। इसी तरह प्रेम मेडिकल्स पर विनय और आकाश प्रजापति ने दवाओं की कीमतों में आई कमी की जानकारी दी और कहा कि ग्राहकों को उसी दिन से फायदा दिया जा रहा है।

लगभग 500 मीटर लंबी इस पदयात्रा में मुख्यमंत्री ने हर प्रतिष्ठान पर जाकर संवाद किया और दुकानदारों को ‘गर्व से कहो यह स्वदेशी है’ पोस्टर लगाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना ही आत्मनिर्भर भारत की असली ताकत है।

“GST Reform अर्थव्यवस्था को देगा नई गति”

पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुधार न केवल बाजार को मजबूती देगा, बल्कि आम लोगों की क्रयशक्ति भी बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि त्योहारों के मौसम में जब जेब में बचत होगी, तो खुशी और उमंग दोनों दोगुनी होंगी। बढ़ता कारोबार रोजगार सृजन में भी सहायक बनेगा।

शोकाकुल परिवार से भी मिले मुख्यमंत्री

बाजार दौरे के बाद मुख्यमंत्री पिपराइच के महुआचाफी निवासी उस परिवार से भी मिले, जिसका बेटा पशु तस्करों की हिंसा का शिकार हुआ था। गोरखनाथ मंदिर स्थित कार्यालय में मुख्यमंत्री ने छात्र दीपक गुप्ता के पिता दुर्गेश गुप्ता और अन्य परिजनों को भरोसा दिलाया कि सभी आरोपितों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने परिवार को पाँच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक भी सौंपा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now