गाजियाबाद में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में बोले मुख्यमंत्री
गाजियाबाद (शुक्रवार, 19 सितंबर 2025)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गाजियाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान युवाओं से आह्वान किया कि वे तकनीक और Artificial Intelligence (AI) को अपनाकर ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प का हिस्सा बनें।
नेहरू नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में उन्होंने पूर्व सांसद प्रो. रमेश चंद्र तोमर की पुस्तक “भारतवर्ष की स्वर्णाभा – नरेंद्र मोदी” का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने इस पुस्तक को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि इसे विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और पुस्तकालयों में उपलब्ध कराया जाना चाहिए ताकि नई पीढ़ी प्रधानमंत्री मोदी के जीवन और उपलब्धियों से सीख ले सके।
यूपी की अर्थव्यवस्था में आया ऐतिहासिक बदलाव
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले यूपी को बीमारू राज्य कहा जाता था, लेकिन अब यह देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। उन्होंने दावा किया कि 2016-17 में प्रदेश की जीडीपी ₹12.75 लाख करोड़ थी, जिसे 2025-26 तक ₹36 लाख करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और बहुत जल्द तीसरे स्थान पर पहुंचेगा। भारत तभी विकसित होगा जब यूपी विकसित होगा, और यूपी तभी प्रगति करेगा जब उसका हर जिला विकास की राह पर चलेगा।”
युवाओं को संदेश: Artificial Intelligence (AI) है भविष्य
सीएम योगी ने युवाओं से स्पष्ट शब्दों में कहा कि Artificial Intelligence (AI) और डिजिटल टेक्नोलॉजी को अपनाने का समय आ गया है।
उन्होंने कहा—
“टेक्नोलॉजी नौकरियां छीनती नहीं, बल्कि नए अवसर पैदा करती है। जिस तरह कंप्यूटर ने रोजगार की नई संभावनाएं खोलीं, उसी तरह एआई भी कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति ला सकता है। अगर किसान तकनीक का इस्तेमाल करेंगे, तो उनकी उत्पादकता तीन गुना तक बढ़ सकती है।”
अफवाहों को तोड़ा, यूपी की छवि बदली
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले गाजियाबाद की छवि गंदगी और गैंगस्टर से जुड़ी थी, जबकि नोएडा को ‘लूट का अड्डा’ बताकर मुख्यमंत्री के लिए वर्जित घोषित कर दिया गया था। इसी तरह आगरा के सर्किट हाउस और बिजनौर को लेकर भी तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जाती थीं।
योगी ने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं बिजनौर में रात रुका, आगरा के उस कथित ‘भूतिया’ सर्किट हाउस में ठहरा और नोएडा भी गया। इसके बावजूद जनता ने मुझे दोबारा आशीर्वाद दिया और मुख्यमंत्री बनाया। सच्चाई यह है कि अफवाहें टिकती नहीं, विकास ही स्थायी पहचान बनाता है।”
युवाओं, किसानों और महिलाओं को किया आमंत्रित
सीएम योगी ने कहा कि यूपी का युवा, किसान, नारी शक्ति और उद्यमी हमारी ताकत हैं। उन्होंने लोगों से ‘समर्थ उत्तर प्रदेश’ पोर्टल पर QR कोड स्कैन कर अपने सुझाव साझा करने की अपील की। उन्होंने घोषणा की कि—
- हर जिले से तीन श्रेष्ठ सुझावों को जिला स्तर पर
- और पांच श्रेष्ठ सुझावों को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
गुलामी की मानसिकता छोड़ें, भारतीयता पर गर्व करें
कार्यक्रम के अंत में योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए ‘पंच प्रण’ की चर्चा की और कहा कि हमें गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलकर अपनी भारतीय पहचान पर गर्व करना चाहिए। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, “2017 से पहले यूपी के युवा अपनी पहचान छिपाते थे, जबकि आज गर्व से कहते हैं कि वे यूपी से हैं।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री सुनील कुमार शर्मा, नरेन्द्र कश्यप, सांसद अतुल गर्ग, राजकुमार सांगवान, नारायण गिरी महाराज, बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र सिसोदिया, महापौर सुनीता दयाल, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, विधायक संजीव शर्मा, अजीत पाल त्यागी, नंदकिशोर गुर्जर, धर्मेश तोमर, धर्मेन्द्र भारद्वाज, महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, जिलाध्यक्ष जयंत पाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, पूर्व सांसद अनिल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और प्रबुद्धजन मौजूद रहे।