दुबई, 24 सितम्बर 2025: भारतीय टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बड़े टूर्नामेंट में उनका अनुभव और संयम ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। बुधवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर Asia Cup Final का टिकट पक्का कर लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए। इस स्कोर की नींव रखी युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने, जिन्होंने सिर्फ 37 गेंदों पर 75 रन जड़ते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया। जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में 127 पर सिमट गई। उनके लिए सैफ हसन ने सर्वाधिक 69 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके।
एशिया कप की पहली फाइनलिस्ट बनी भारतीय टीम
भारत ने सुपर-4 में लगातार जीत दर्ज कर अजेय रहते हुए फाइनल में जगह बनाई है। अंक तालिका में भारत चार अंक और 1.357 नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर है। अब टीम का अगला मुकाबला 26 सितंबर को श्रीलंका से होगा, जिसे फाइनल से पहले अभ्यास के तौर पर देखा जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को “करो या मरो” जैसा वर्चुअल सेमीफाइनल खेला जाएगा। जो भी टीम जीतेगी, उसका सामना 28 सितंबर को भारत से Asia Cup Final में होगा। श्रीलंका पहले ही दोनों मैच हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो चुका है।
अभिषेक का आतिशी खेल और हार्दिक का कमाल
अभिषेक शर्मा ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। पावरप्ले में गिल के साथ मिलकर उन्होंने 72 रन जोड़े। उनके बल्ले से पांच गगनचुंबी छक्के निकले, लेकिन शतक से पहले ही वे रन आउट हो गए। उनके आउट होते ही भारत की रनगति थोड़ी धीमी पड़ी। कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा सस्ते में चलते बने।
इसके बाद हार्दिक पंड्या (29 गेंद पर 38 रन) ने पारी को सँभाला और अहम समय पर ताबड़तोड़ शॉट खेलकर भारत को 170 के करीब पहुंचाया। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने दो विकेट लिए, जबकि तंजीम हसन और मुस्तफिजुर रहमान को एक-एक सफलता मिली।
कुलदीप-बुमराह ने दिखाया दम
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी पारी सैफ हसन पर निर्भर दिखी। उन्होंने 51 गेंदों पर 69 रन बनाए और पांच छक्के लगाए। दिलचस्प यह रहा कि उन्हें पाँच बार जीवनदान भी मिला, लेकिन दूसरे छोर से सहयोग न मिलने की वजह से उनकी मेहनत बेकार चली गई।
भारत के गेंदबाजों में कुलदीप यादव सबसे घातक साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर तीन विकेट निकाले। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल और तिलक वर्मा को एक-एक सफलता मिली।
अब निगाहें पाकिस्तान-बांग्लादेश मुकाबले पर
भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद अब सबकी नजरें पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को होने वाले मुकाबले पर टिकी हैं। यह मैच वर्चुअल सेमीफाइनल से कम नहीं होगा। जिस टीम की बल्लेबाजी दबाव झेलेगी और गेंदबाजी सटीक लाइन पर रहेगी, वही दुबई में 28 सितंबर को भारत के खिलाफ Asia Cup Final खेलने उतरेगी।